Wednesday, September 19, 2018

डॉ. एसएन पाठक और राजेश शंकर बने झारखंड हाईकोर्ट के स्थायी जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

रांची- झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डॉक्टर एसएन पाठक और जस्टिस राजेश शंकर ने शपथ ली. झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस ने दोनों जजों को शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जारी वारंट को पढ़ा.


वारंट पढ़ने के बाद चीफ जस्टिस ने दोनों न्यायाधीशों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, राज्य की डीजीपी डीके पांडेय उपायुक्त, महाधिवक्ता सहित कई न्यायाधीश और आला अधिकारी मौजूद रहे. 
ये दोनों पिछले दो सालों से झारखंड हाई कोर्ट में अस्थायी जज तौर पर काम कर रहे थे. अब इन्होंने स्थायी जज के तौर शपथ ली है. फिलहाल हाई कोर्ट में 17 जज पदस्थापित हैं जबकि 25 जज होने चाहिए.
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive