रांची : पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किये जाने के मुद्दे पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे हैं. इस पर जो भी टैक्स लिया जाता है, वह जनता की योजना पर खर्च होता है. ऐसे में राज्य के विकास के लिए टैक्स जरूरी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने बंद बुलाया, लेकिन राज्य की जनता ने विपक्षी दलों का साथ नहीं दिया. जनता भी अब विकास चाहती है.विपक्ष द्वारा जो मुद्दा बनाने की कोशिश हुई, उसे राज्य की जनता ने नकार दिया. मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में यह बात कही.
गिलुवा ने की मांग
झारखंड में भी पेट्रोल डीजल पर टैक्स घटे
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि अगर दूसरे राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने के लिए टैक्स कम किया है, तो झारखंड में भी ऐसा होना चाहिए़ भाजपा शासित राज्य मध्यप्रदेश और राजस्थान में अगर ऐसा हुआ है, तो मुख्यमंत्री से इस पर बात होगी़ गिलुवा बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ .उन्होंने कहा कि 2014 में जब यूपीए की सरकार थी, तो पेट्रोल की कीमत 80 रुपये पहुंच गयी थी़ भाजपा सरकार ने इसकी कीमत कम करने का प्रयास किया है़ पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है़ झारखंड में भी...जीएसटी के दायरे में आ गया, तो फिर दाम कम हो जायेगा़
आजसू-भाजपा गठबंधन
प्रदेश अध्यक्ष ने आजसू-भाजपा गठबंधन के सवालों पर पत्रकारों से कहा कि आजसू जो कुछ भी कह रहा है, उसे ऊपर बता दिया गया है़ आजसू क्षेत्रीय पार्टी है़ हम राष्ट्रीय पार्टी है़ं हमारे यहां निर्णय ऊपर से होते है़ं यह जरूर है कि जब निर्णय होगा, तो यहां के नेताओं की राय ली जायेगी़ मुख्यमंत्री सहित दूसरे नेता रहेंगे़ हम यह मान कर चल रहे हैं कि आजसू हमारे साथ है़ हम गठबंधन के पक्ष में हैं, यह हमने सिल्ली में दिखाया है़
आजसू की अपनी सोच है
उन्होंने कहा कि सबकी अपनी-अपनी सोच है़ वह अपनी सोच से बोल रहे है़ं यह पूछे जाने पर कि जदयू भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाता है, गिलुवा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है़ जदयू के साथ बिहार में राष्ट्रीय स्तर पर फैसला के बाद गठबंधन हुआ है़ ऐसे में झारखंड में भी उनके साथ हमारा गठबंधन है़
0 comments:
Post a Comment