रिपोर्ट- उद्यम प्रभात
रांची- झारखंड चेंबर के सत्र 2018-19 के लिए रविवार को हुए चुनाव में दीपक की रोशनी में बिखर गये निर्दलीय। निर्दलीय की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी। ना रहेंगे तेरह में ना रहेंगे तीन में कार्यकारिणी समिति के लिए हुए चुनाव में दीपक गुट के सभी 21 प्रत्याशी विजयी रहे। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पांचों प्रत्याशी चुनाव हार गए। इस जीत के बाद अब दीपक कुमार का चेंबर अध्यक्ष बनना तय हो गया है। चुनाव में 3000 सदस्यों को वोट डालना था। इनमें 1955 सदस्यों ने वोट डाले। दीपक मारू को सबसे अधिक 1880 वोट मिले, जबकि सबसे कम 686 वोट निर्दलीय प्रत्याशी ब्रजेश कुमार को मिले। जबकि दो क्षत्रीय उपाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में विकास कुमार मिश्रा 41 वोट के साथ कोल्हान व अमित माहेश्वरी 18 वोट के साथ दक्षिणी छोटानागुर में विजयी रहे।
नई प्रणाली से आसान हुआ चुनाव
चुनाव समिति की ओर से पहली बार ऑनलाइन मतदान की व्यवस्था की गई थी। इससे न केवल समय की बचत हुई, बल्कि चुनाव की प्रक्रिया भी आसान हुआ। इसका सबसे बड़ा लाभ यह हुआ कि इस प्रक्रिया से एक भी वोट रद्द नहीं हुए। साथ ही समय पर परिणाम की सात बजे घोषणा भी कर दी गई।
दीपक मारू ने कहा टीम की जीत है , व्यवसायी के भरोसे पर खड़े उतरेंगे
अपनी 21 सदस्यीय टीम की जीत पर टीम लीडर दीपक कुमार मारू ने कहा कि यह जीत विश्वास ही है. उन्होंने सभी व्यवसायी और उद्यमी वर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदाताओं ने उनको जो जिम्मेदारी दी है उसे वे ईमानदारी पूर्वक निभाएंगे। व्यापारियों की समस्याओं को उचित मंच पर ले जाने का हर संभव प्रयास करेंगे। चेंबर के उत्थान के लिए उनकी टीम एकजुट होकर काम करेगी ताकि चेंबर के उद्देश्यों को मुकाम मिल सके। दीपक कुमार मारू ने कहा है कि चेंबर चुनाव महज चुनाव नहीं है बल्कि व्यापारिक और उद्यमियों के हितों की रक्षा करने के लिए चुनी गई टीम का एक ऐसा समूह है जिसके ऊपर व्यापारिक रणनीतियों और झारखंड के विकास की परिकल्पना को साकार करने की जवाबदेही होती है। उन्होंने कहा कि जो भरोसा चेंबर के साथियों ने, पूर्व अध्यक्षों, गणमान्य लोगों व मतदाताओं ने उनपर जताकर चुनाव में समर्थन दिया है, उसपर वे खरा उतरेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास की परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार की गलत नीतियों का विरोध भी करना पड़े तो वे हिचकेंगे नहीं।
टीम मारू
किसे कितने वोट मिले
कैंडिडेट वोट
दीपक कुमार मारू 1880
पंकज कुमार पोद्दार 1860
राहुल मारू 1835
आनंद गोयल 1821
प्रवीण लोहिया 1812
कुणाल अजमानी 1807
प्रवीण कुमार जैन छाबड़ा 1798
राम बांगर 1785
सोनी मेहता 1779
दीनदयाल वर्णवाल 1762
मुकेश कुमार अग्रवाल 1735
राहुल साबू 1735
निखिल पोद्दार 1724
सुमित जैन 1720
धीरज तनेजा 1760
विकास विजयवर्गीय 1690
मनीष कुमार सर्राफ 1677
विमल कुमार फोगला 1631
परेश गट्टानी 1644
काशी प्रसाद कन्ओई 1536
नवजोत अलंग रूबल 1479
निर्दलियों को मिले वोट
कैंडिडेट वोट
आदित्य मल्होत्रा 1246
आनंद जालान 1125
श्रवण कुमार 878
दीवाकर भगत 734
ब्रजेश कुमार- 686
0 comments:
Post a Comment