रांची - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे. इस दिन प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत करेंगे. पीएम के दौरे को लेकर तमाम तैयारियां जोरों पर किया जा रहा हैं. इसी के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज 12.30 बजे नई दिल्ली से रांची पहुंचेंगे.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरेने के बाद सीधे पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल धुर्वा के प्रभात तारा मैदान जाएंगे और निरीक्षण करेंगे. साथ ही शाम 5 बजे जेपी नड्डा एयरपोर्ट के पास ग्राम हेथू में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
0 comments:
Post a Comment