रांची - बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बढ़ते ब्लड शुगर को देखते हुए चिकित्सकों ने इंसुलिन की मात्रा में बढ़ोतरी की है। दो यूनिट इंसुलिन बढ़ाया गया है। डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि सुबह 40 यूनिट और शाम में 16 यूनिट इंसुलिन दी जा रही है। बढ़ोतरी सुबह के डोज में की गई है। लालू का शुगर बढ़कर 232 पहुंच गया है। इसे लेकर चिकित्सक भी चिंतित हैं।
शुक्रवार को आया था चक्कर, गिरते-गिरते बचे थे
लालू प्रसाद यादव शुक्रवार को लगातार चक्कर आने के कारण जमीन पर गिरते-गिरते बचे थे। उस समय डॉक्टरों ने रक्तचाप सामान्य पाया था लेकिन शुगर अनियंत्रित था।
0 comments:
Post a Comment