Sunday, September 30, 2018

आरक्षण था और आगे भी रहना चाहिए - प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन

रांची- झारखंड मुक्ति मोर्चा  के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधानसभा प्रतिपक्ष नेता  हेमंत सोरेन ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा आरक्षण को लेकर दिये गये वक्तव्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया  है।

कोल्हान प्रमंडल में झारखंड संघर्ष यात्रा पर निकले हेमंत सोरेन ने पत्रकार बंधुओ से बातचीत में कहा कि कुछ लोग यह नहीं चाहते है कि अनुसूचित जाति - जनजाति और दबे-कुचले लोग उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले .
हेमंत सोरेन ने ये भी  कहा कि यदि आदिवासी, अनुसूचित जाति - जनजाति  और पिछड़ों का उत्थान हो जाएगा, तो उनके घर में बर्तन  कौन धोयेगा, घर में  झाड़ू कौन लगाएगा,  मजदूरी कौन करेगा, उनके गाडियो  का चालक कौन होगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा ये भी कहा   कि संविधान में बिल्कुल स्पष्ट प्रावधान है, जब तक समाज में सभी बराबर न हो जाए, आरक्षण के व्यवस्था को बढ़ाये जाने का प्रावधान रहा है।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive