रांची- झारखड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का के रांची स्थित एयरपोर्ट के समक्ष 22 कट्ठा पर बने आवास पर ईडी की टीम पहुंची । जहा ईडी की टीम ने एनोस एक्का के आलीशान घर पर नोटिस चिपकाकर शील कर दिया है।
घर पर नोटिस चिपकाया गया
दरअसल ईडी की टीम ने एनोस एक्का के घर पहुंचकर अंचल अरगोड़ा मौजा हिनू के घर को अपने कब्जे में लिए जाने को लेकर नोटिस चिपकाया है। एनोस एक्का पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। फिलहाल वो जेल में बंद है।
मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे है
आप को बताते चले की एनोस एक्का झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा झेत्र से विधायक थे, वो
मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे है । इस दौरान एनोस एक्का पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है। एनोस एक्का के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। एनोस पर कोर्ट ने पारा टीचर की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए सजा भी सुनाई है। फिलहाल कोर्ट से सजा मिलने के बाद विधानसभा से उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई।
घर पर नोटिस चिपकाया गया
दरअसल ईडी की टीम ने एनोस एक्का के घर पहुंचकर अंचल अरगोड़ा मौजा हिनू के घर को अपने कब्जे में लिए जाने को लेकर नोटिस चिपकाया है। एनोस एक्का पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। फिलहाल वो जेल में बंद है।
मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे है
आप को बताते चले की एनोस एक्का झारखंड के कोलेबिरा विधानसभा झेत्र से विधायक थे, वो
मधु कोड़ा मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे है । इस दौरान एनोस एक्का पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का भी आरोप है। एनोस एक्का के साथ-साथ उनकी पत्नी को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। एनोस पर कोर्ट ने पारा टीचर की हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए सजा भी सुनाई है। फिलहाल कोर्ट से सजा मिलने के बाद विधानसभा से उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई।
0 comments:
Post a Comment