Tuesday, September 11, 2018

जकार्ता में सिल्वर मेडल विजेता हॉकी टीम की खिलाड़ी निक्की को रेलवे ने किया सम्मानित.....





रांची: रेलवे डी आर एम कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित कर, भारतीय हॉकी टीम की सदस्य रही निक्की प्रधान को सम्मानित किया गया। हाल ही में जकार्ता में सम्पन्न 18वे एशियाई खेलो में भारतीय हॉकी टीम ने रजत पदक जीता था, उस मैच में निक्की प्रधान ने अच्छा खेल दिखाया था। प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित होने के बाद रेलवे विभाग द्वारा मिले इस सम्मान से निक्की काफी खुश नजर आयी। डी आर एम, स्पोर्ट्स ऑफिसर और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में निक्की प्रधान के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह में ए डी आर एम ने निक्की को देश और विदेशों में खेल रही लड़कियों के लिए रोल मॉडल बताते हुए कहा, कि प्रधानमंत्री का सपना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खेलाओ का सपना पूरा कर रही है निक्की। डी आर एम ने इस उपलब्धि पर निक्की को बधाई देते हुए कहा कि निक्की ने झारखंड के साथ रेलवे का नाम रोशन किया है। मौके पर शाल और बुके देकर निक्की को सम्मानित किया गया।
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive