Home »
राजनीति
» सोमवार को झारखंड के 1100 पेट्रोल पंप 12 घंटों के लिए रहेंगे बंद
वैट घटाने की मांग के साथ आंदोलन पर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन
झारखंड में पेट्रोलियम उत्पादों पर अधिक वैट के खिलाफ 1 अक्टूबर को राज्य के सभी 1100 पेट्रोल पंप 12 घंटों के लिए बंद रहेंगे। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने शनिवार को ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप परिसर में संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की।
एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं बंदी से मुक्त
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि 1 अक्टूबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सभी पंप बंद रहेंगे। एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाओं को बंदी से मुक्त रखा जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से वैट की दर घटाने की मांग की।
पड़ोसी राज्यों की तुलना में डीजल महंगा
कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव संजीव राणा ने कहा कि फरवरी 2015 में प्रति लीटर डीजल की कीमत 48.60 रुपए थी, जबकि वैट 7.48 रुपए था। वहीं, पेट्रोल का मूल्य प्रति लीटर 56.65 रुपए था, जिस पर वैट 9.77 रुपए लगते थे। वहीं, सितंबर 2018 में डीजल 77.85 रुपए, वैट 14.92 रुपए और सेस 1.22 रुपए हो गया। वैट की दर अधिक होने और सेस की वजह से झारखंड में डीजल पड़ोसी राज्यों की तुलना में 3 से 5 रुपए प्रति लीटर महंगा है।
0 comments:
Post a Comment