भाजपा संसद रामटहल चौधरी पर हुवा प्राथमिकी दर्ज
रांची -भाजपा संसद रामटहल चौधरी के उपर आदिवासी / हरिजन थाना राँची में आदिवासी जन परिषद ने अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई, राँची जिला अध्यक्ष श्री सिकन्दर मुण्डा उक्त अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई।
ज्ञात हो कि श्री चौधरी पीछले महीने 12.08.2018 को एक प्रेस वार्ता के माध्यम से पुरे आदिवासी समाज को ओच्छी राजनीतिक मानसिकता परिचय देते हूए अभद्र टिप्पणी करते हुए समाज को नीचा दिखाने एवं अपमानित करने की पुरजोर कोशिश की थी। इस मामले को लेकर आदिवासी जन परिषद विगत दिनों राँची के अलवर्ट एक्का चौक पर संसद रामटहल चौधरी का पुतला दहन भी किया था।
आज आदिवासी / हरिजन थाना प्रभारी राँची के समक्ष प्राथमिकी दर्ज कराने के दौरान परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रेम शाही मुण्डा ने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनीधि जहाँ तहाँ इस तरह के अनर्गल ब्यान बाजी करते नजर आ रहे हैं जिसे आदिवासी समाज पूरी तरह से आहत है। समाज को अपमानित करने वाले जन प्रतिनीधी हो या आम नागरीक , आदिवासी जन परिषद कतोई बर्दाश्त नहीं करेगी।
इस मौके पर आदिवासी जन परिषद के श्री जयसिंह लुखड़ , श्री अभय भुटकुँवर, श्री रतन लाल सिंह मुण्डा, श्री भगीरथ मुण्डा, श्री रंजीत लकड़ा, श्री रंजीत उराँव, श्री परमेश्वर सिंह मुण्डा एवं सहपाटी अन्य सदस्य मौजुद रहे
0 comments:
Post a Comment