Wednesday, September 12, 2018

करम पूर्व संध्या पर नागपुरी कलाकार हुए सम्मानितः

करम पूर्व संध्या पर नागपुरी कलाकार हुए सम्मानितः
      रांचीः झारखंड कल्चरल आर्टिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले खेल गांव स्थित कला भवन में करम पूर्व संध्या सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कार्यक्रम का उद्घाटन करम पौधों की पूजा-अर्चना के साथ किया . इस दौरान पदमश्री मुकुंद नायक, कला संस्कृति निदेशक अनिल कुमार सिंह, एसोसियेशन के अधिकारी सह समाजिक कार्यकर्ता गौतम तिवारी भी उपस्थित रहें.


कार्यक्रम के दौरान पहली नागपुरी फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर, नागपुरी एल्बम बनाने वाले निदेशक, समेत राज्य के कई नागपुरी कलाकारों को सम्मानित किया गया. मौके पर विभागीय मंत्री अमर कुमार बाउरी ने फिल्म नीति पर बोलते हुए कहा, कि राज्य सरकार द्वारा बनाया गया फिल्म नीति का उपयोग मुंबई फिल्म इंडस्ट्री बखूबी कर रहा है, लेकिन हमारे यहां के कलाकार इस फिल्म नीति का लाभ नहीं ले पा रहें, इसलिए एसोसिएशन को आगे आना होगा और इसका लाभ लेना होगा.
Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive