साहेबगंज- जिला साहेबगंज के बोरियो प्रखंड के मोतीपहाड़ी, जेटके कुम्हारजोशी और चासगामा पंचायत में LED वाहन द्वारा सरकारी योजनाओें का प्रचार-प्रसार किया गया
इस कार्यक्रम में सरकार के विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आदर्ष गाँव, डाकिया योजना, समृद्ध झारखंड, सड़क सुरक्षा, 108 एजेन्सी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, 1 रू में महिलाओं के लिए रजिस्ट्री, इरवा घर में मिल रहा रोजगार, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ फाईनल आदि जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी यहाँ के गा्रमिणों को LED वाहन द्वारा दी गई।
0 comments:
Post a Comment