Tuesday, September 25, 2018

जेसीआई रांची द्वारा डांडिया नाईट का आयोजन का पोस्टर लॉन्च

रांची- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेसीआई रांची द्वारा डांडिया नाईट का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 12 अक्तूबर को रांची क्लब में किया जाएगा । आयोजन को लेकर कार्यक्रम जलसा के पोस्टर का अनावरण  किया गया। कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर जेसी प्रतीक जैन ने बताया कि इसमें बॉलीवुड की गायिका वर्षा त्रिपाठी और डीजे ख्याति लोगों को झुमाएंगी। इसके लिए कपल टिकट 1200, सिंगल 800, आठ वर्ष से अधिक उम्र के लिए 400 रुपए रखे गए हैं। आठ साल से कम उम्र के बच्चों की इंट्री नि:शुल्क होगी। टिकट खरीदने वालों को इनाम भी दिए जाएंगे। .सभी टिकट धारक को नृत्य ताल अकादमी के द्वारा 3 दिन का फ्री डंडिया वोर्शोप भी कराया जायेगा .साथ ही सभी टिकट धारक को डंडिया स्टिक,टैटू,वेट वाइप्स,मिनरल वाटर को मुफ्त में मिलेंगे. कार्यक्रम में बेस्ट कपल, बेस्ट मेल.बेस्ट फीमेल ,बेस्ट किड जैसे कई इनाम मिलेंगे–इनाम के तौर पर चांदी की डंडिया स्टिक श्री अलंकार ज्वेलर्स की और से भेट किये जायेंगे.

Share:

0 comments:

Post a Comment

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive