शोकफ के डोरंडा कॉलेज सेंटर के कराटेकार हुए सम्मानित

रांची-बिते दिन खूंटी जिला में 2ND SKAJ ओपेन कराटे चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन किया गया था . जिममे शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के डोरंडा कॉलेज कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कराटेकारो ने चैम्पियनशिप 2018 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण , दो रजत, प्राप्त किया था .

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री किया मनोनीत, सरकार गठन के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंगलवार की रात महागठबंधन के नेता हेमंत सोरेन की ओर से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू के पास दावा पेश किया गया था. दावा पेश करने के बाद बुधवार को राज्यपाल की ओर से हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री मनोनीत करते हुए सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है.

रांची के आड्रे हाउस को अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी स्मृति भवन के नाम से जाना जायेगा- रघुवर दास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मोरहाबादी के बापू वाटिका स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday, September 30, 2018

प्रजातंत्र में अधिकार व कर्तव्य का साथ साथ होना जरूरी है---सुमित्रा महाजन

रांची-भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। सभी के मन में मेरा राष्ट्र का भाव जरूरी है, नहीं तो प्रजातंत्र का लक्ष्य समाप्त हो जायेगा। प्रजातंत्र में अधिकार व कर्तव्य का साथ साथ होना जरूरी है। हर नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह देश के लिए कुछ करे। हमें देश के प्रति जागरूक रहना होगा। प्रजातंत्र जनता का, जनता के लिए व जनता के द्वारा शासन है। इसलिए सरकार के साथ साथ जनता की भी भागीदारी आवश्यक है। उक्त बातें लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन ने कहीं। वे खेलगांव में आयोजित लोकमंथन कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं।



सुमित्रा महाजन ने कहा कि जब हम देश व अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक नहीं थे, हमारे देश को लूटा गया। इंग्लैंड के म्यूजियम में आज भी हमारे देश से ले जाये गये बेशकीमती समान रखे हुए हैं।

आजादी के 70 साल के बाद हम कहां पहुंचे
सुमित्रा महाजन ने कहा कि प्रजातंत्र में सरकार की आलोचना जरूरी है। लेकिन आलोचना से सकारात्मक सोच आनी चाहिए। देश में सामाजिक समरसता के लिए आत्मचिंतन, आत्म निरीक्षण जरूरी है। आजादी के 70 साल के बाद हम कहां पहुंचे हैं, इसका चिंतन जरूरी है। लोकमंथन विचारों का कुंभ है। इसमें देश, काल व स्थिति पर तीन दिन मंथन हुआ है। प्रज्ञा प्रवाह की परिकल्पना वाद और संवाद है। संवाद से समाज के लिए भविष्य की दिशा तय होती है।

शासन करनेवालों ने हमारे महापुरुषों के साथ भेदभाव वाला रवैया रखा
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा समय तक शासन करनेवालों ने हमारे महापुरुषों के साथ भेदभाव वाला रवैया रखा। जिन लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी उन्हें भी इतिहास में उचित स्थान दिलाना जरूरी है। सरदार पटेल, नेताजी, शहीद भगत सिंह से लेकर सुखदेव, राजगुरु जैसे वीर सपूतों को वैसा सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। इसी प्रकार झारखंड के वीर शहीद भगवान बिरसा मुंडा, तिलका मांझी, सिदो-कान्हू समेत सभी शहीदों के योगदान को कमतर दिखाया गया। मार्टिन लुथर किंग की तरह ही बाबा साहब ने वंचितों के लिए लड़ाई लड़ी। देश को संविधान दिया। लेकिन उन्हें भारत रत्न के लायक नहीं समझा गया। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने उन्हें भारत रत्न दिया, जो उन्हें काफी पहले मिल जाना चाहिए था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में मुट्टीभर लोग राष्ट्रवाद, भारत की मुख्य भावनाओं को जीवित रखने के बजाए इसे कमजोर करने की कोशिश रहे हैं।


वामपंथी इतिहासकार दुनिया भर में भारत की गलत छवि पेश कर रहे हैं
वामपंथी इतिहासकार दुनिया भर में भारत की गलत छवि पेश कर रहे हैं। ऐसे समय में लोक मंथन में चिंतन से निकला अमृत देश को संस्कृतिक राष्ट्रवाद को नयी दिशा देगी। हमारे देश में कई धर्म, कई संस्कृति के लोग रहते हैं। इसलिए हम सर्वधर्म सद्भाव को मानते हैं। हमारे लिए सभी धर्म एक जैसे हैं। हम सभी धर्मों में विश्वास करते हैं। भारत की परम्परा सभी धर्मों की इज्जत करना रहा है। हमारी संस्कृति सभी को साथ लेकर चलने वाली संस्कृति है। हम धरती को माँ कहते हैं, धरती के साथ माँ और बेटे का संबंध सिर्फ भारत में ही है। इसलिए लोकमंथन के माध्यम से पूरे विश्व में भारत की संस्कृति वसुधैव कुटुम्बकम को विस्तार देने की जरूरत है।

झारखंड का लोक जीवन नृत्य, गीत एवं संगीत से परिपूर्ण
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड का लोक जीवन नृत्य, गीत एवं संगीत से परिपूर्ण है। आदिवासियों का इतिहास हजारों साल पुराना है। सदियों से हमारी संस्कृति को संभालकर राष्ट्र की मूलभूत धारा को समृद्ध करने में जनजाति समाज का बहुत बड़ा योगदान है। विकास की दौड़ में सम्मिलित होने के लिए आदिवासी समाज सजग हो गया है। आज समाज को तोड़ने वाली शक्तियां सक्रिय है, उन्हें परास्त कर हमें समाज को परम वैभव तक ले जाना है। सारा समाज मेरा अपना है- यह भाव जगाना है। हमारे भोले भाले आदिवासी भाई-बहनों को बहला-फुसला कर यहाँ बड़े पैमाने पर धर्मान्तरित हुए हैं। लेकिन हम हमने यहाँ कानून बना दिए हैं कि यदि किसी ने भी किसी को जबरन या लोभ देकर धर्मान्तरण कराया तो वे कानूनन जुर्म होगा। उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी लोगों व इस आयोजन में लगे सभी कार्यकर्ताओं को स‍‍फल आयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष  दिनेश उरांव, कला संस्कृति मंत्री  अमर कुमार बाउरी, कला संस्कृति विभाग के सचिव  मनीष रंजन, प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय संयोजक  जे नंद कुमार, केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर  नंद कुमार इंदू, वेद विशेषज्ञ डॉ देवी सहाय पांडेय, रांची की मेयर  आशा लकड़ा समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Share:

मानव तस्करी के गोरखधंधे का खुलासा, प्रभा मुनि ने दिल्ली में अर्जित कर रखी है करोड़ों की संपत्ति

सिमडेगा - दिल्ली से गिरफ्तार प्रभा मुनि एनजीओ की आड़ में झारखंड, ओड़िशा और  छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी के काम को अंजाम देती थी़  इतना ही नहीं राजनीतिक दलों की भीड़ जुटाने में मदद करने से लेकर फिल्मी ग्लैमर में गांव के युवक-युवतियों को  फंसाने के लिए भी वह काफी पहले से ही संगठित रूप से काम करती रही है.  


 दिल्ली से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक में उसका नेटवर्क फैला हुआ है. मूल रूप से जशपुर (छत्तीसगढ़)  की रहनेवाली प्रभा मुनि ने मानव तस्करी से करोड़ों की संपत्ति दिल्ली में अर्जित कर रखी है. चार दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर  लायी गयी प्रभा मुनि से सिमडेगा पुलिस पूछताछ कर रही है. उसने कई चौंकानेवाले खुलासे किये हैं. ये बातें एसपी  संजीव कुमार ने बतायी. एसपी ने बताया कि प्रभा मुनि का पति रोहित कुमार मुनि अभी फरार है. 
 
2013 में पहला मामला दर्ज हुआ था प्रभा मुनि पर
 
एसपी ने बताया कि प्रभा मुनि के खिलाफ  सिमडेगा में  मानव तस्करी का पहला मामला 2013 में दायर किया गया था. पुलिस  ने उक्त मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. पूछताछ में प्रभा मुनि ने कई  राज खोले.  पुलिस ने फिर से केस को रि-ओपेन करने की अरजी कोर्ट में दी  है.  एसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रभा मुनि का एनजीओ संपूर्ण  घरेलू कामगार  सर्वेक्षण एवं उत्थान निहाल विहार दिल्ली में है. इसी संस्था की आड़ में वह  मानव तस्करी का धंधा करती है. 
 
जलडेगा की तीन किशोरियों को दिल्ली में बेचा था
 प्रभा  मुनि ने पूछताछ में बताया कि जलडेगा  से वर्ष 2013 में तीन किशोरियों को   दिल्ली ले जाकर उसने कोठी मालिक को बेच दिया था़   कोठी में बंधक बना कर रखी गयी  इन किशरियों को लाने के लिए सिमडेगा पुलिस दिल्ली गयी है. बच्चियों की बरामदगी के बाद उक्त मामले का भी खुलासा हो जायेगा. 
 
बेटी है नागपुरी फिल्म की अभिनेत्री, प्राेडक्शन हाउस भी है
 
प्रभा मुनि ने मानव तस्करी कर अर्जित संपत्ति से प्रोडक्शन हाउस बेटी शिखा  के नाम से  खोल रखा है. उसमें नागपुरी फिल्मों की शूटिंग होती है. बेटी को  बतौर अभिनेत्री नागपुरी फिल्मों में लाया गया है.

 बड़े नेताओं तक है पहुंच
प्रभा मुनि की पहचान और पहुंच कई बड़े नेताओं तक है. दिल्ली में क्रिसमस पर्व  प्रभा मुनि की ओर से धूमधाम से मनाया जाता है. इसमें  झारखंड, छत्तीसगढ़ व  ओड़िशा से लाकर बेची गयीं युवतियां और मानव तस्कर शामिल होते हैं.    इतना  ही नहीं  दिल्ली में रैली के लिए भीड़ भी जुटाती है.
 
Share:

हातमा की घटना शासन और प्रशासन का निकम्मापन: सुबोधकांत सहाय

रांची.- पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने जहरीली शराब पीने से रांची  में हुई पांच लोगों की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना शासन और प्रशासन का निकम्मापन है।  घटना की सूचना मिलने परसुबोधकांत सहाय  घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास से महज कुछ दूरी पर स्थित हातमा बस्ती में हुई यह दर्दनाक घटना सरकार की अदूरदर्शिता को दर्शाती है।  

सरकार अब भी कुंभकरण निद्रा से जागे
उन्होंने कहा- जिस राज्य में शराब बेचने वाले की तनख्वाह 25 से 30 हजार हो और शिक्षकों को 5 हजार मिले उस राज्य में यह घटना तो घटती रहेगी। हातमा बस्ती में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अब भी कुंभकरण निद्रा से जागे अन्यथा इसके परिणाम बुरे होंगे हम गरीब जनता को इस तरह मरने नहीं देंगे।



Share:

मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और रोड, नाली साथ ही तालाब की घेराबंदी का किया उद्घाटन


रांची-  राजधानी  रांची के चुटिया क्षेत्र में आम लोगों की कई योजनाओं का उद्घाटन एक साथ किया गया। नगर विकास मंत्री सीपी सिंह चुटिया के विभिन्न मुहल्लों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन भी दिया।  


साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह
इस मौके पर उन्होंने महादेव मंडा, अमर चौक के पास पीसीसी रोड और नाली का उद्घाटन किया। वहीं, हटिया तालाब में विधायक कोष से बनाई गई चहारदीवारी का भी उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों से अपने टोला-मोहल्ले की सड़क और नाली की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह सरकार जब से आई है, तब से छोटे मोहल्लों से लेकर बड़े कॉलोनियों में विकास योजनाओं पर तेजी से काम कर रही है।

शहर में कई बड़े बदलाव दिखेंगे
नगर विकास मंत्री ने कहा- रोड नाली सड़क और अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।  आने वाले समय में शहर में कई बड़े बदलाव दिखेंगे। उन्होंने लोगों से इस बदलाव में सहभागी बनने की भी अपील की। साथ ही स्वछता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन अपने घर के आस पास सफाई अभियान चलाने का आग्रह किया।

Share:

सोमवार को झारखंड के 1100 पेट्रोल पंप 12 घंटों के लिए रहेंगे बंद

वैट घटाने की मांग के साथ आंदोलन पर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन

झारखंड में पेट्रोलियम उत्पादों पर अधिक वैट के खिलाफ 1 अक्टूबर को राज्य के सभी 1100 पेट्रोल पंप 12 घंटों के लिए बंद रहेंगे। झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन और कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने शनिवार को ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप परिसर में संयुक्त रूप से इसकी घोषणा की।

एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाएं बंदी से मुक्त
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि 1 अक्टूबर को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक सभी पंप बंद रहेंगे। एंबुलेंस जैसी जरूरी सेवाओं को बंदी से मुक्त रखा जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से वैट की दर घटाने की मांग की।

पड़ोसी राज्यों की तुलना में डीजल महंगा
कोलफील्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव संजीव राणा ने कहा कि फरवरी 2015 में प्रति लीटर डीजल की कीमत 48.60 रुपए थी, जबकि वैट 7.48 रुपए था। वहीं, पेट्रोल का मूल्य प्रति लीटर 56.65 रुपए था, जिस पर वैट 9.77 रुपए लगते थे। वहीं, सितंबर 2018 में डीजल 77.85 रुपए, वैट 14.92 रुपए और सेस 1.22 रुपए हो गया। वैट की दर अधिक होने और सेस की वजह से झारखंड में डीजल पड़ोसी राज्यों की तुलना में 3 से 5 रुपए प्रति लीटर महंगा है।

Share:

जहरीली शराब राजधानी रांची में मचाई हड़कंप

रांची : झारखंड में जहरीली शराब पीने से मुख्यमंत्री आवास के एक कर्मचारी समेत पांच लोगों की मौत से राजधानी रांची में हड़कंप मच गया है. मामला राजधानी रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा स्थित गुदिया कोचा के पास झंडा चौक मुहल्ला की हातमा बस्ती का है. एक महिला समेत तीन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी ने शनिवार की शाम को शराब का सेवन किया था.


रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि जिन लोगों की मौत हुई है, छह घंटे के अंदर सभी का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत की वजह क्या थी. उपायुक्त ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की और अधिकारियों को क्षेत्र के सभी लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिये.


मृतकों  के परिजन रविवार की सुबह शवों का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. दो शव तो श्मशान घाट तक पहुंच गये थे. सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें मृतकों का दाह-संस्कार करने से रोक दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दूसरी तरफ, पुलिस एक साथ इतने लोगों की मौत के कारणों की जांच में जुट गयी है. साथ ही इस बात का भी पता लगा रही है कि इनके पास जहरीली शराब पहुंची कैसे.

स्थानीय लोगों ने बताया कि फूलमनी सहित तीन लोगों की स्थिति गंभीर है. लोगों ने बताया कि कुछ लोगों ने अचानक तबीयत खराब होने की बात कही. उन्हें खून की उल्टी हुई. कुछ ही देर में एक के बाद एक पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान विजय मिर्धा, पिंटू ठाकुर, पारस ठाकुर, बिल्लू मिर्धा और अशोक मिर्धा के रूप में हुई है. पारस ठाकुर कांके रोड में सैलून चलाता था.

 विगत वर्ष भी 18 की हुई थी मौत

पिछले वर्ष रांची में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद नामकुम का कुख्यात शराब कारोबारी प्रह्लाद सिंघानिया सहित कई शराब माफिया पुलिस के कब्जे में आ गये थे. काफी दिनों तक जहरीली शराब का धंधा बंद था.
Share:

आरक्षण था और आगे भी रहना चाहिए - प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन

रांची- झारखंड मुक्ति मोर्चा  के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधानसभा प्रतिपक्ष नेता  हेमंत सोरेन ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा आरक्षण को लेकर दिये गये वक्तव्य पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया  है।

कोल्हान प्रमंडल में झारखंड संघर्ष यात्रा पर निकले हेमंत सोरेन ने पत्रकार बंधुओ से बातचीत में कहा कि कुछ लोग यह नहीं चाहते है कि अनुसूचित जाति - जनजाति और दबे-कुचले लोग उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चले .
हेमंत सोरेन ने ये भी  कहा कि यदि आदिवासी, अनुसूचित जाति - जनजाति  और पिछड़ों का उत्थान हो जाएगा, तो उनके घर में बर्तन  कौन धोयेगा, घर में  झाड़ू कौन लगाएगा,  मजदूरी कौन करेगा, उनके गाडियो  का चालक कौन होगा।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा ये भी कहा   कि संविधान में बिल्कुल स्पष्ट प्रावधान है, जब तक समाज में सभी बराबर न हो जाए, आरक्षण के व्यवस्था को बढ़ाये जाने का प्रावधान रहा है।
Share:

Saturday, September 29, 2018

जीवन का अंत तय, रचनाएं होती है अमर- द्रौपद मुर्मू

रांची। हिन्दी पखवाड़ा को लेकर शनिवार को राजभवन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस मौके पर राज्यपाल द्रौपद मुर्मू ने ‘भोर’ नामक एक पत्रिका का भी आयोजन किया। राज्यपाल ने समारोह में आये कवियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि कविता और साहित्य के माध्यम से समाज की कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन का अंत निश्चित है, लेकिन रचनाएं अमर होती है। कवि सम्मेलन के मौके पर कई कवियों और साहित्यकारों की ओर से कविता का भी पाठ किया गया।
Share:

सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में कांके विधानसभा स्तरीय बैठक

रांची- आजसू पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के कांके रोड़ स्थित आवास पर कांके विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि युवा राजनीति में सक्रिय योगदान देने के लिए आगे  आएं।

युवाओं को राजनीति में अवसर उपलब्ध कराना आजसू पार्टी का लक्ष्य
युवाओं को राजनीति में अवसर उपलब्ध कराना आजसू पार्टी का लक्ष्य है ताकि झारखण्ड की राजनीति में स्वच्छ, उर्जावान एवं जुझारू नेतृत्व विकसित हो सके। युवा ही भविष्य के रहनुमा हैं और किसी भी राजनीतिक दल के रीढ़ हैं।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का निर्देश दिया कि आगामी 12 अक्टूबर 2018 तक बैठक में कांके, बुढ़मू, एवं खेलारी के सभी 60 पंचायतों के सभी गांवों में सामाजिक समीकरण के अनुरूप युवाओं को पार्टी से जोडें। जिसके लिए सभी पंचायतो के प्रभारी नियुक्त किए गए।
 पिठोरिया को प्रखण्ड बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर पिठोरिया को प्रखण्ड बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। जिसके सफल संचालन के लिए संजय महतो, हकिम अंसारी, रूपलाल महतो, सफिउल्ला अंसारी, कृष्णा नायक, एतवा उरांव, मुजिबुल रहमान, पार्वती देवी एवं राजन मुण्डा को अधिकृत किया गया।
बैठक में निर्णय लिए गया कि जनसमस्याओं को लेकर पांच अक्टूबर को बुढमू, 9 अक्टूबर को कांके तथा 12 अक्टूबर को खलारी प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव राजेंद्र मेहता, रांची जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय महतो, पार्वती देवी,  सत्यनरायण मुण्डा, रामेश्वर पाहन, भूषण यादव, संजीव कुमार महतो, मोहसिन खान आदि सैकडो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

समाहरणालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन

कोडरमा- श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय के द्वारा समाहरणालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक सह  शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव ने किया।


केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए काफी गम्भीरता से प्रयासरत 
मेले में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री  डॉ. नीरा यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए काफी गम्भीरता से प्रयासरत है। झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनने के बाद कई विभागों में बहाली हुई है, वर्ष 2018 में 25 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है। आने वाले समय मे जनवरी 2019 तक एक लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित है, सरकार इसे हर हाल में पूरा करेगी।

19 कम्पनियों में से कोडरमा के 6 कम्पनियों ने भाग लिया
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलती है। वहीं उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि रोजगार मेले में 19 कम्पनियों में से कोडरमा के 6 कम्पनियों ने भाग लिया है, इसका लाभ उठाने की जरूरत है।
नियुक्ति पत्र का वितरण 
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित युवक युवतियों को मुख्य अतिथि के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया। मेले को जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता समेत अन्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।
मौके पर डीडीसी आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, आरसेटी निदेशक परेश कु सिन्हा, डीडीएम नवाड़ हरिदत पोद्दार सुरेश सिंह, संजीव समीर, समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

रोजगार मेला में 137 को मिला रोजगार 

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला में 15 कम्पनियाँ शामिल हुए थे। मेले में 186 लोगों के द्वारा आवेदन दिया गया था जिसके विरुद्ध 137 लोगों का चयन विभिन्न कम्पनियों के द्वारा किया गया ।
Share:

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध-मार्च

रांची-पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि, लचर विद्युत व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं में हो रही वृद्धि के खिलाफ  कांग्रेस द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया गया।


प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार के निर्देश पर शनिवार को जिला मुख्यालय से बढ़ते महंगाई के प्रतिकात्मक आंदोलन साईकिल, बैलगाड़ी, रिक्शा-ठेला एवं खाली गैस सिलेंडर, चूल्हा के साथ जुलूस निकालकर सरकार का विरोध किया गया।
Share:

आयुष्मान भारत योजना को झारखंड में रोल मॉडल बनाने में मदद करें- रघुवर दास

रांची - स्कीपा सभागार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के अंतर्गत राज्य के निजी अस्पतालों के संचालकों के साथ सेमिनारक का आयोजन किया गया .इस दौरान मुख्य मंत्री ने कहा की  दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की लॉन्चिंग झारखंड से की गई। यह हमारे राज्य और यहां के सवा तीन करोड़ जनता के लिए गौरव की बात है।.


अब हमें मिलकर इस योजना को जल्द से जल्द सफल बनाना है। इस योजना के क्रियान्वयन में झारखंड रोल मॉडल बने, इसके लिए हम सब को प्रयास। करना है लोग चर्चा करें कि आयुष्मान भारत के क्रियान्वयन को देखना है तो झारखंड जाए ऐसी व्यवस्था खड़ी करनी है। इससे हमारे राज्य का मान बढ़ेगा। इस योजना का लाभ गरीब, शोषित और वंचितों को मिलेगा। जन सहयोग से हम व्यवस्था को व्यवस्थित करने में सफल होंगे।

जल्द ही स्टेट हेल्थ एडवाइजरी कमिटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि  राज्य में योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जल्द ही स्टेट हेल्थ एडवाइजरी कमिटी बनाई जाएगी, जिसमें निजी अस्पतालों के संचालक भी प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। इस कमेटी के अंतर्गत एक टेक्निकल कमिटी भी होगी, जो योजना लागू करने में आ रही समस्याओं व अस्पतालों की समस्याओं पर चर्चा कर सुझाव देगी। इस कमेटी की बैठक हर माह होगी।एडवाइजरी कमेटी की अनुशंसा को राज्य सरकार लागू करेगी। जनहित में हर प्रकार का निर्णय लागू करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है।

सभी लाभुकों को इसका पूरा लाभ मिले


उन्होंने कहा कि जन सहयोग से व्यवस्था को अच्छी तरह से लागू किया जा सकता है। अस्पतालों की जो परेशानियां है, उसे दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है। उसी प्रकार सरकार अस्पताल से भी के योजना के तहत आने वाले सभी लाभुकों को इसका पूरा लाभ मिले, इसे सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यह बहुत बड़ा कार्य है। बड़े कार्य को व्यवस्थित करने में कठिनाई आती है। शुरू में आलोचनाएं भी होंगी, लेकिन उससे घबराना नहीं है। आलोचना को अवसर बनाकर हमें काम करना है। हम मानते हैं कि अभी व्यवस्था में कमी है लेकिन हमारी सोच और हमारे इरादों में कमी नहीं है। मजबूत सोच और इरादों के साथ काम करने पर सफलता अवश्य मिलती है।

आरोग्य मित्र व मेडिकल कोऑर्डिनेटर  की भूमिका महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने अस्पताल संचालको से कहा कि मरीजों की मदद के लिए तैनात आरोग्य मित्र व मेडिकल कोऑर्डिनेटर को सही जानकारी दें। उन्हें मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने और उनकी हर प्रकार से मदद करने के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही इस बात का भी अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड की जरूरत नहीं है। जिस किसी के पास भी राशन कार्ड है, वह राशन कार्ड ले जाकर अस्पताल में दिखाएं, योजना का लाभ लेने के लिए यही काफी है।


ऐसा कार्य करके जाएं आने वाली पीढ़ी आपको वर्षों तक याद रखें
इलाज में किसी प्रकार की कोताही ना हो, अस्पताल संचालकों से इस का आह्वान करते हुए मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि कभी कभी शिकायतें मिलती हैं कि जरूरत नहीं पड़ने पर भी मरीजों को अतिरिक्त दिन अस्पताल में ही भर्ती रखा जाता है। अतिरिक्त पैसे चार्ज किए जाते हैं। यह अनैतिक है। इससे धन तो मिलेगा, लेकिन साथी पीड़ित परिवार की आह भी लगेगी। ईमानदारी से धन कमाए और जो भी अधिक धन कमाए उसे गरीबों के कल्याण पर खर्च करें। इससे गरीबों का आशीर्वाद मिलेगा। सबसे बड़ी दौलत है यश। ऐसा कार्य करके जाएं आने वाली पीढ़ी आपको वर्षों तक याद रखें।

गरीबों के जीवन में बदलाव लाकर ही हमारा देश भारत विश्व गुरु बन सकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष के बजट में पहले ही राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि राज्य के 57 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा किया जाएगा। इसी बीच केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत लांच की। जिसमें राज्य के 28 लाख परिवारों को उसका लाभ मिलना था। राज्य सरकार ने योजना में और 29 लाख परिवारों को शामिल किया और अब 57 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। यह गरीबों के लिए बहुत बड़ी सेवा होगी। स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था कि गरीबों के जीवन में बदलाव लाकर ही हमारा देश भारत विश्व गुरु बन सकता है इसका प्रयास आयुष्मान भारत योजना से शुरू हो चुकी है।

हमारा राज्य आर्थिक विकास दर में पूरे देश में दूसरा स्थान रखता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास हमारा राज्य आर्थिक विकास दर में पूरे देश में दूसरा स्थान रखता है। सुदूर क्षेत्र में रहने वालों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले इसके लिए सरकार गठन के बाद से ही हमने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो इस निमित्त लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

पूरे देश में कैशलेस सुविधा मिले 
प्रधान सचिव स्वास्थ्य  निधि खरे ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर सुविधा प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। निजी अस्पतालों से 600 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे संबंधित जांच की जा रही है 57 लाख परिवार को पूरे देश में कैशलेस सुविधा मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। अब अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह कैसे मरीजों को इस योजना से लाभान्वित करते हैं। योजना से राज्य की 85% आबादी आच्छादित है। निजी अस्पतालों के लिए यह अवसर है कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दें। 164 निजी अस्पताल सूचीबद्ध हो चुके हैं, जहां मरीज इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

क्रांतिकारी कदम
बैठक में आईएमए के डॉ. अमर कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया यह क्रांतिकारी कदम है। प्रधानमंत्री के इस सपने को हम मिलकर साकार करेंगे योजना को लेकर कुछ विषयों पर संशय को सरकार द्वारा दूर कर निराकरण कर दिया गया है। राज अस्पताल के डॉ. योगेंद्र गंभीर ने कहा कि हेल्थ केयर को हम सस्ता करना चाहते हैं।

इस मौके पर मेडिका अस्पताल के अनिल कुमार, जैन अस्पताल बोकारो, मेधा अस्पताल देवघर के डॉ. निर्मल कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक श्री लक्ष्मण लाल और एनआईसी के प्रतिनिधियों ने एमओयू का आदान प्रदान किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव श्रीमती निधि खरे, एनएचएम के प्रबंध निदेशक श्री कृपानंद झा, राज्य में आयुष्मान भारत के निदेशक श्री दिव्यांशु झा, नेशनल हेल्थ इंश्योरेंस के श्री डीएस पिंटे समेत बड़ी संख्या में निजी अस्पतालों के संचालक उपस्थित थे।

Share:

पराक्रम पर्व पर वार मेमोरियल में श्रद्धांजलि, शहीद जवानों के आश्रितों के साथ खड़ी है सरकार

पराक्रम पर्व सर्जिकल स्ट्राइक दिवस के अवसर पर  शनिवार को राजधानी रांची  समेत विभिन्न जिलो में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये।


 इसी क्रम में  वार मेमोरियल दीपा टोली, रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके अदम्य पराक्रम और शौर्य को नमन किया।  मौके पर मुख्य मंत्री  ने कहा की वीरता और देश के लिए सबकुछ अर्पण भारत की परम्परा रही है.


वही आड्रे हाउस में भी  इस मौके पर भारतीय सेना के द्वारा  लगायी गयी प्रदर्शनी 


मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि देश पर जब भी संकट आये तो हम सब को अपने आपस का बैर भूलकर देश के साथ खड़े रहना चाहिए। हमें अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने देश के शहीद जवानों के लिए 2 लाख रुपये के सहयोग राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपये देने का काम किया है। उनके परिजनों को अनुकंपा पर नौकरी और घर बनाने के लिए जमीन भी मुहय्या करवा रही है। मुख्यमंत्री आज रांची के आड्रे हाउस में आयोजित तीन दिवसीय 28 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाये जाने वाले पराक्रम पर्व को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर सर्जिकल स्ट्राइक के वीर जवानों के लिए उन्होंने सिग्नेचर किया एवं भारतीय सेना के द्वारा आर्ड्रे हॉउस में लगायी गयी प्रदर्शनी को भी देखा।

भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी के अड्डों को ध्वस्त किया

मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने कहा कि पूरे देश में 28 से 30 सितम्बर तक पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है। आज के ही दिन वर्ष 2016 में भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी के अड्डों को ध्वस्त किया था। भारतीय जवानों ने अपने इस साहस और पराक्रम का पूरे विश्व में लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि झारखण्ड ने देश को कई वीर सपूत दिये है, यह अलबर्ट इक्का और भगवान बिरसा की जन्म भूमि है। हमें इसके गौरव को और बढ़ाना है।
हमारी सरकार देश के सबसे बडे वार मेमोरियल पार्क का निर्माण कराने का काम कर रही है

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिये सबसे पहले राष्ट्र होना चाहिये देश होना चाहिये। जब भी जरूरत हो देश के लिये कुरबान होने के लिये तैयार रहना चाहिये। मुख्यमंत्री ने देश के लिए अपने कर्तव्य में लगे देश के जवानों को नमन करते हुए कहा कि भारत का हर व्यक्ति आपके त्याग और बलिदान के लिए आपका आभारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश के सबसे बडे वार मेमोरियल पार्क का निर्माण कराने का काम कर रही है जहां झारखण्ड के सभी शहीद जवानों के जीवनी लिखी होगी साथ ही, कारगिल के लडाई का एक प्रतिरूप भी बना होगा। जिसे देख कर राज्य के युवा अपने देश के लिये अपने कर्तव्य को समझ सकें एवं उनका मनोबल भी बढ़ सके।

इस अवसर पर मुख्य सचिव  सुधीर त्रिपाठी, गृह विभाग के प्रधान सचिव एस.के.जी रहाटे, सेना के अधिकारी एवं पदाधिकारी, एन.सी.सी. एवं कस्तुरबा विद्यालय के बच्चे भी उपस्थित थे।

Share:

Friday, September 28, 2018

सेवा का कोई मूल्य नहीं होता और सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता

लातेहार- 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लातेहार जिले के अतिनक्सल क्षेत्र चमातू गांव में चौपाल का आयोजन किया गया .इस  अवसर पर मुख्यमंत्री  ने गांव में स्वच्छता का संदेश देते हए खूद गांव की सफाई भी  किया .


सेवा का कोई मूल्य नहीं होता और सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता


मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सेवा का कोई मूल्य नहीं होता और सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि सिर्फ सरकार भरोसे काम नहीं होगा देश, राज्य एवं अपने गांव का विकास चाहते है तो अपनी जिम्मेवारी समझ जनभागीदारी निभाना होगा। . उन्होंने महात्मा गांधी के सपनों को सच करने के लिए  गांव का एक भी व्यक्ति न गंदगी करेंगे और न करने देगें की शपथ लेने की बात कही. दास ने कहा कि गंदगी बीमारियों का घर है, जहां स्वच्छता होगी वहां बीमारी नहीं होगी, जहां बीमारी नहीं होगी वहां सिर्फ  विकास होगा। वे आज 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लातेहार जिले के अतिनक्सल क्षेत्र चमातू गांव में चौपाल को संबोधित कर रहे थे। इस  अवसर पर मुख्यमंत्री  ने गांव में स्वच्छता का संदेश देते हए खूद गांव की सफाई भी  की।
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में 
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान को और गति देने के उदेश्य से राज्य सरकार दो अक्टूबर 2018 से 30 जनवरी 2019 तक स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में चला रही है। राज्य में 86 प्रतिशत शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है बाकि 2 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
स्वच्छता अभियान जनआंदोलन का रूप बन जाए 


मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छता अभियान की सपफलता तभी सिद्ध होगी जब अभियान एक जनआंदोलन का रूप बन जाए और प्रत्येक लोगों के मन में स्वच्छता के प्रति एक नई चेतना जागृत हो। उन्होंने कहा कि देश एवं राज्य के विकास के लिए महिला सशक्तिकरण जरूरी है। राज्य के विकास को नया आयाम देने  एवं राज्य को ओडीएफ बनाने के करीब पहुंचाने वाले रानी मिस्त्री,सखी मंडल ,जल सहिया बहनों की अहम भूमिका है। उन्होंने जल सहिया बहनों को साड़ी देने की बात कही।

हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचाने का लक्ष्य 
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार पांच हजार करोड़ की पेयजलापूर्ति योजना पर कार्य कर रही है, वर्ष 2022 तक झारखंड के हर घर तक पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, इस दिशा में तेजी से कार्य किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ जलधारा योजना के माध्यम से डीप बोरिंग एवं सौर उर्जा के माध्यम से शौचालय तक पानी पहुंचाने की योजना शुरू की गई है।
मुख्यधारा से भटके हुए भाई मुख्यधारा में जुड़ कर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास में भागीदार बने 


मुख्यमंत्री  दास ने कहा कि गांव के जीतने भी मुख्यधारा से भटके हुए भाई है वह मुख्यधारा में जुड़ कर सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास में भागीदार बने। उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के कोयले से देश को रौशनी मिलती है उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत की राशि खनन करने वाले क्षेत्रां के विकास हेतु खर्च किए जाएगें। आयुष्मान भारत के लाभ के लिए गोल्डन कार्ड की जरूरत नहीं मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि आयुध्मान भारत के तहत जन अरोग्य योजना के तहत 57 लाख परिवार को जोड़ा गया है इसके तहत पांच लाख की बीमा मुफ्त में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ लेने के लिए गोल्डेन कार्ड की जरूरत नहीं है जिसके पास भी राशन कार्ड है वह इस योजना से जुड़ गए है और वे देश के इस योजना के तहत चयनित किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते है।

छह क्लास तक के बच्चों को साइकिल 
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि गरीब बच्चों को पढ़ने में कोई परेशानी नहीं हो इस लिए सरकार अब छह क्लास तक के बच्चों को साइकिल देगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में 38 हजार विद्यालय में बेंच एवं डेस्क दिए गए है। 2022 तक सभी गरीबों को आवास देने  के लिये भी सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिचौलियागिरी नहीं चले इसे अधिकारी सुनिश्चित करें। राज्य के विकास में सबसे बड़ा बाधक बिचौलियां ही है।

बाइक एम्बूलेंस मिलने से गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा बेहतर 
मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने गांव में दो बाइक एम्बुलेंस मुहय्या कराया।  उन्होंने कहा कि बाइक एम्बूलेंस मिलने से गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा बेहतर होगा। इस दौरान उन्होंने स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रहने को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया। जिले के बालूमाथ प्रखंड के चमातू गांव में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में पांच सौ गैस सिलिंडर एवं चुल्हे का मुख्यमंत्री के द्वारा वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां सिलिंडर के साथ चूल्हा भी लाभूको को मुफ्त में दिया जा रहा है।

इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी श्री गोपाल सिंह, उपायुक्त राजीव कुमार, एसपी प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा, अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे,  डीआरडीए निदेशक संजय भगत समेत जिले के वरीय पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Share:

अमूल परिवर्तन- क्रांति की आवश्यकता है: पूर्व जस्टिस आर के मेरठिया



चाइल्ड राइट टू एजुकेशन पर अपनी बात रखते हुए पूर्व जस्टिस आर के मेरठिया ने कहा कि जब तक समाज एक आवाज में सरकार से सामान शिक्षा नहीं मांगेगी, यह नहीं मिल पायेगी। सामान शिक्षा के अधिकार से ही देश में हर एक बच्चे को शिक्षा मिल पायेगी। इसके लिए अमूल्य परिवर्तन- क्रांति की जरुरत है। उक्त बातें राष्ट्रिय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो और समृद्ध झारखण्ड संयुक्त तत्वाधान के एक दिवसीय नेशनल सेमिनार में कही।

राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा की मैं मानती हूँ कि आरटीई का पालन नहीं हो रहा है। आरटीई कहना तो आसान है लेकिन इसे अंतिम व्यक्ति तक ले जाना चुनौती है। आज इतनी जागरूकता आने के बाद भी बच्चे लोगों के घरों, ईंट- भठ्ठों, दुकानों और होटलों में काम करते देखे जाते हैं, इतना ही नहीं " कचड़ा और भीख" ये ऐसे समस्या हैं जो हमें हमारी कमियों का एहसास कराती हैं। 0- 6 उम्र के बच्चे को पोषण वर्ष 06-14 उम्र के बच्चों के लिए राईट टू एजुकेशन। लेकिन वर्ष 14 से 18 तक की जो खाली है उसे भरना चाहिए। सोचने का विषय है। श्रीमति कुजूर ने सरकारी योजनाओं की गिनती सराहना करते हुए कमियों पर भी प्रकाश डाला।


इधर सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के प्रो. बी. पी. सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज स्कूल (शिक्षा) का वर्गीकरण हो गया है। शिक्षा पूरी तरह व्यवसाय हो चूका है। राइट टू एजुकेशन बकवास है। जहाँ बच्चे को राईट टू फ़ूड में कीड़े- मकोड़े, छिपकिली मिल जाते हैं। स्कूल में शिक्षकों से अधिकाधिक काम लिए जाते हैं। बच्चों को पढ़ाने का समय नहीं मिलता। ऐसी स्थिति में राईट टू एजुकेशन की बात बईमानी लगती है। उस समय तक इस पर काबू नहीं पाया जा सकता, जब तक सामाजिक, राजनेतिक, शैक्षणिक स्तर पर क्रांति नहीं आती। हमें तो अपने झारखण्ड के शहीदों, क्रांतिकारियों की भी जानकारी नहीं है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन की जरुरत है। सिलेबस में भी बदलाव की जरुरत है। आज राइट टू फ़ूड, एजुकेशन बस भाषण देने, सुनने और अख़बारों के पन्नें पर ही अच्छे लगते हैं। संस्कृत भाषण पर किसी एक वर्ण- जाति ने वर्चस्व नहीं बनाया होता तो आज संस्कृत भी देश की मातृ भाषा होती। वर्ण, जात, धर्म और संप्रदाय ने वर्गीकरण और वर्चस्व से भाषाओं का पतन कर दिया है।

मौके पर एनएचआरसीसीबी के झारखण्ड महिला सचिव ज्योति कुमारी, बंटी साहू, गिरीश चंद्रा, प्रवीण रॉय, सिकंदर वर्मा, नरेंद्र शर्मा, नीतीश कुमार, रोहित राज, दिवाकर श्रीवास्तव सहित झारखंड, बिहार, बंगाल और दिल्ली के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Share:

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती

 ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन की झारखण्ड इकाई के तत्वावधान में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर युवा कन्वेंशन का आयोजन किया गया। कन्वेंशन की अध्यक्षता फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष गौतम खान ने की और संचालन लातेहार के साथी प्रमोद साहू कर रहे थे। इसके मुख्य अतिथि भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता और मुख्य वक्ता ए आई वाई एफ के राष्ट्रीय सचिव तापस सिन्हा थे।

कन्वेंशन का औपचारिक उद्घाटन करते हुए भाकपा के राज्य सचिव श्री मेहता ने कहा कि भगत सिंह न तो हत्या करने में और न ही हत्या करके भागने में विश्वास करते थे। वे मानते थे कि हत्या कर देने से समस्या का समाधान नहीं होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि विचारों, खास कर मार्क्सवाद के आधार पर, वर्ग-चेतना के आधार पर होने वाला संघर्ष ही भारतीय जनता व युवाओं का किस्मत बदल सकता है। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि आप आज यहां अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि आज बहुत सारे लोग शहीदे-आज़म भगत सिंह को भूलने लगे हैं। लेकिन आपलोगों ने इन्हें याद करने का मौका दिया, इसलिए आप और आपका संगठन बधाई के पात्र हैं। उनका कहना था कि सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त करके ही हम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने देश की सामाजिक समरसता व सद्भाव की हिफाजत के लिए लड़ने की अपील की।
ए आई वाई एफ के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने युवा कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज नौजवानों के विपरीत परिस्थिति तैयार करने का काम पूरे देश व राज्य में हो रहा है। इसके खिलाफ नौजवानों को कमर बांध कर आगे बढ़ना है। श्री पाठक ने कहा कि मोदी व रघुवर सरकार ने जनता व नौजवानों को ठगा है। उन्होंने कहा कि 'आयुष्मान भव:' के राजनैतिक एजेंडे को हमारे नौजवानों ध्वस्त करेंगे।

 इस कन्वेंशन में अजय कुमार सिंह, विष्णु कुमार, प्रिया परबीन, रुचिर तिवारी, गौड़ रवानी, इसहाक अंसारी, ललन मिश्रा, केवला उरांव, तुलसी महतो, स्वयंवर पासवान, नेमन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Share:

झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से जुड़ी प्रदेश की सभी दवा दुकानें बंद


रांची- ऑनलाइन फॉर्मेसी को नियमित करने के खिलाफ एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का झारखंड में भी खासा असर देखने को मिला। झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन से जुड़ी प्रदेश की सभी दवा दुकानें बंद है।
हालांकि राज्यभर के विभिन्न हिस्सों में एसोसिएशन से अलग रहने वाले दवा दुकान संचालकों ने अपनी दुकानें खुली रखी।
दुकाने बंद रही 
एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार सिन्हा ने बताया कि राज्य की करीब 18 हजार दवा दुकानें बंद है। दवा दुकान बंद रहने से मरीज और उनके परिजन खासा परेशान दिखे। हालांकि इमरजेंसी दवाओं की आपूर्ति सुचारू रखने की व्यवस्था की गयी थी।
राजस्व का हुवा नुकशान 
इस बंदी से सरकार को करीब 500 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।  एसोसिएशन की ओर से दवा की ऑनलाइन मार्केटिंग पर आपत्ति जतायी गयी है। जब तक फार्मासिस्टों का शोषण बंद नहीं होगा  तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
अगर दवा दुकानदारों को परेशान किया गया या उनके रजिस्ट्रेशन को रद्द करने की बात होगी तो वो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

Share:

Thursday, September 27, 2018

झामुमो की झारखंड संघर्ष यात्रा ईचागढ़ से शुरू,हेमंत ने कहा, शराब बेचनेवालों को 20-30 हजार तनख्वाह, शिक्षकों को वेतन नहीं

चांडिल : नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने बुधवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र चौका और चांडिल में सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा.
 उन्होंने कहा : सरकार शराब बेचने के लिए 25 से 30 हजार रुपये तनख्वाह दे रही है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पारा शिक्षकों को महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है. सुदूर गांवों के स्कूलों का विलय किया जा रहा है. सेविका, सहिया, एएनएम को मानदेय नहीं मिल रहा है, जबकि सरकार बड़े-बड़े कार्यक्रम कर सरकारी पैसे का बंदरबांट कर रही है.

 हेमंत सोरेन ने कहा 

 यहां के आदिवासी-मूलवासियों ने वर्षों आंदोलन कर यह राज्य बनाया. कई लोग शहीद हुए, माताओं की मांग का सिंदूर उजड़ा. लेकिन आज 18 सालों में भी झारखंडियों को अपना अधिकार नहीं मिला. पूर्वजों की लड़ाई का फल आदिवासी-मूलवासियों को नहीं मिला. शहीदों के सपने अधूरे हैं.  जिन लोगों ने शासन किया, उन्होंने राज्य को लूटने का काम किया.

शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण 

 इसके पूर्व झामुमो की प्रदेश उपाध्यक्ष सविता महतो के नेतृत्व में नागासेरेंग में गर्मजोशी के साथ श्री सोरेन का स्वागत किया गया. नागासेरेंग में शहीद नगेंद्र महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद हजारों कार्यकर्ता बाइक रैली की शक्ल में श्री सोरेन के साथ चौका के बड़माटांड़ पहुंचे. यहां हेमंत ने शहीद जगन्नाथ भुइयां की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद चौका चौक स्थित तिरुलडीह गोलीकांड के शहीद अजीत धनंजय महतो की प्रतिमा का माल्यार्पण भी किया. 

 आज उलियान से शुरू होगी यात्रा
 जमशेदपुर हेमंत साेरेन के नेतृत्व में झारखंड संघर्ष यात्रा गुरुवार काे उलियान स्थित शहीद निर्मल महताे की समाधिस्थल से घाटशिला के लिए रवाना हाेगी. रैली में माेटरसाइकिल पर सवार हाेकर पार्टी के नेता आैर कार्यकर्ता घाटशिला रवाना हाेंगे. उलियान से हेमंत साेरेन के नेतृत्व में निकलनेवाली रैली शहर के सात प्रमुख थाना क्षेत्राें में भ्रमण करेगी.




Share:

तन, मन और धन से स्वच्छता अपनाएं- एम वेंकैया नायडू, उपराष्ट्रपति

रांची - 4 वर्ष पूर्व प्रारम्भ हुए स्वच्छ भारत अभियान का यह स्वरूप देख आह्लादित हुआ। झारखण्ड राज्य जो 4 वर्ष पूर्व मात्र 16 प्रतिशत खुले में शौच से मुक्त था आज 96 प्रतिशत ODF हो चुका है।

यह उछाल राज्य की स्वच्छता के प्रति जागरूकता और स्वच्छता अपनाने की प्रतिबद्धता का परिचायक है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि राज्य की इस प्रतिबद्धता का सुखद परिणाम सामने आएगा और हम स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करेंगे। उपरोक्त बातें उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने कही। श्री नायडू गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा 2018 के तहत नामकुम में आयोजित जनसंवाद सह जागरूकता समारोह में बोल रहे थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि स्वच्छता अभियान का जन आंदोलन बना कर इसके उदेश्य को पूरा किया जा सकता है।

अस्वच्छता राष्ट्र के सम्मान को प्रभावित करती है



श्री नायडू ने कहा कि सामुदायिक स्वच्छता सिर्फ सरकारी स्तर पर हो रहे प्रयास से प्राप्त नहीं किया जा सकता, इसके लिए सभी को संकल्प लेने की जरूरत है। देश का नागरिक होने के नाते सभी का स्वच्छता के लिए अपनी हिस्से की जिम्मेवारी निभाने की आवश्यकता है। तभी हम स्वच्छता को सही मायने में धरातल पर उतार सकेंगे। श्री नायडू ने कहा कि भारत को आयुष्मान बनाने के लिए स्वच्छता अपनाना बेहद जरूरी है, क्योंकि ज्यादत्तर बीमारियां गंदगी से होती है। प्रतिवर्ष 1 लाख से ज्यादा बच्चे गंदगी की वजह से बीमार होते हैं। यही नहीं अस्वच्छता राष्ट्र के सम्मान को भी प्रभावित करता है। इसलिए स्वच्छता के प्रति गंभीरता नितांत जरूरी है।

महिला सशक्तिकरण जरूरी, राज्य की महिलाओं का स्वच्छता के प्रति योगदान सराहनीय

उपराष्ट्रपति ने कहा कि राज्य की महिला समूह, सहिया, जल सहिया, महिला मुखिया ने जिस तरह स्वच्छता अभियान को गति दी है उसे जानकर मन गदगद हो गया। झारखण्ड महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रहा है यह सुखद है। महिलाओं का सशक्तिकरण जरूरी है क्योंकि इन्हें सबलता प्रदान करने से देश आगे बढ़ेगा। राज्य की रानी मिस्त्री ने गजब का कार्य शौचालय निर्माण में किया है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज स्वच्छता को लेकर बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित कर प्रफुल्लित हुआ।

तन, मन और धन से स्वच्छता अपनाएं



उपराष्ट्रपति ने कहा कि तन, मन और धन से स्वच्छ होना चाहिए। क्योंकि तन से स्वच्छ होंगे तो बीमारी नहीं होगी, मन से स्वच्छ होंगे तो दूसरे के प्रति द्वेष नहीं होगा और धन से स्वच्छ होंगे तो रात में नींद अच्छी आएगी। ऐसा नहीं होने से हमेशा टेंशन और काम में अटेंशन नहीं । केंद्र सरकार ने कालाधन के प्रति प्रहार किया। परिवर्तन नजर आ रहा है। लोग कर का भुगतान कर रहें हैं, इससे राजस्व में वृद्धि हो रही है। यह राजस्व जनकल्याण के लिए ही है।

Share:

सुखदेवनगर थाना के दारोगा सात हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

रांची : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने  सुखदेवनगर थाना के दारोगा अरुण कुमार सिंह को सात हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी राजभवन के समीप से हुई है. 
उन्होंने रिश्वत के रुपये मूल रूप से चतरा के विशुनपुर और वर्तमान में हिनू साकेत नगर निवासी राज अनंत कुमार से लिये थे. यह जानकारी एसीबी के अधिकारियों ने दी. 
 एसीबी के अधिकारियों के अनुसार राज अनंत की पत्नी श्रेया जैन ने अपने पति के खिलाफ प्रताड़ना को लेकर सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज कराया था. केस कांड संख्या 425/18 के अंतर्गत दर्ज किया गया था. केस का अनुसंधानक दारोगा अरुण कुमार सिंह को बनाया गया था.

50 हज़ार की मांग 
जब राज अनंत केस के सिलसिले में अनुसंधानक से मिले, तब उन्हें दारोगा ने बोला कि 50 हजार रुपये रिश्वत दो, तो केस हल्का कर समय पर केस डायरी न्यायालय में भेज देंगे. रुपये नहीं दोगे, तो केस डायरी ऐसा लिखेंगे कि न्यायालय से बेल नहीं होगा. जब राज अनंत कुमार ने 50 हजार रुपये देने में असमर्थता जतायी, तब दारोगा 30 हजार रुपये में काम करने को तैयार हो गये. फिर प्रथम किस्त के रूप में उन्होंने सात हजार रुपये की मांग की. राज अनंत रिश्वत नहीं देना चाहते थे. 
इसलिए उन्होंने मामले की लिखित शिकायत एसीबी के अधिकारियों के पास की. मामले के सत्यापन के दौरान एसीबी ने आरोप को सही पाया. सत्यापन के आधार पर केस दर्ज किया गया.

राजभवन के समक्ष से हुए  गिरफ्तार 
 दारोगा बुधवार को न्यायालय के काम से जाने के नाम पर थाना से निकल गये और राज अनंत कुमार को रिश्वत देने के लिए राजभवन के समीप बुलाया. इस बात की जानकारी मिलने पर एसीबी की टीम वहां पहुंची और उन्हें रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई के दौरान दारोगा ने बचने का प्रयास भी किया, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हुए.

Share:

KARATE TRAINING

KARATE TRAINING

Blog Archive